Back to List

चुनाव का पर्व – देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं करने पर सनबीम होटल शील्ड

ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर के फायर अमले द्वारा आज गुरुवार को चार होटलों का निरीक्षण किया तथा अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं करने पर होटल सनबीम को शील्ड किया गया।
फायर ऑफिसर श्री उमंग प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर आयुक्त श्री मुनीष सिंह सिकरवार के निर्देशन में अधीक्षण यंत्री डॉक्टर अतिवल सिंह यादव, नोडल ऑफिसर फायर श्री केशव सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा फायर अमले के साथ होटल सनबीम, होटल स्कारलेट, होटल होरीजोंट प्लाजा एवं होटल सेंट्रल पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं करने पर होटल सनबीम शील्ड किया गया तथा होटल संचालक को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने एवं फायर एनओसी लेने के निर्देश दिए गए।
अपर आयुक्त  श्री मुनीष सिंह सिकरवार ने अपील की है कि ग्वालियर शहर के समस्त ऐसे व्यवसायी, भवन स्वामी, होटल, मैरिज गार्डन, विस्फोटक, बहुमंजिला इमारतें आदि की अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं है तो उनके खिलाफ  एनबीसी कोड 16 संशोधित मध्य प्रदेश सरकार का आदेश, गजट नोटिफिकेशन के अनुसार कार्रवाई की जावेगी तथा संस्थान को शील्ड करने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान सहायक फायर ऑफिसर श्री विवेक दीक्षित सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

File Attachments