Back to List

गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना

ग्वालियर – गंदगी करने वाले दुकानदार एवं जिन घरों में मच्छरों के लार्वा पाए जा रहे हैं उन शहरवासियों पर नगर निगम के स्वच्छता विभाग द्वारा नियमित रूप से जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। 
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा के निर्देशन में गंदगी फैलाने एवं डेंगू लार्वा पाये जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय ठाकुर के निर्देशन में वार्ड 36 में चंद्रा एजेंसी पर गंदगी करने फैलाने पर 2000 रूपये का जुर्माना किया गया तथा 5 किलो अमानक पॉलीथिन जब्त की गई। इसके साथ ही एक बेकरी पर द्वारा गंदगी फैलाने पर 500 रूपये का जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री सोनू वाल्मीकि उपस्थित रहे। 
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में बेटी बचाओ चौराहा मैस्कॉट पुलिया पर सफाई उपरांत कचरा फेंकने पर  500 रूपये का जुर्माना किया गया तथा कचरा खुले में नहीं फेंकने की हिदायत दी गयी। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 42 एवं 42  में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही कर 1000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही वार्ड क्रमांक 42 में लारवा मलेरिया टीम के साथ सर्वे में लार्वा पाए जाने पर किया 100 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही गुड़ी गुड़ का नाका पर 09 मीट मांस की दुकानों का निरीक्षण किया। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री योगेंद्र यादव, श्री राजेंद्र विक्रम सिंह, श्री धर्मेंद्र परमार, दक्षिण फ्लाइंग स्क्वाड प्रभारी श्री धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय कुमार, श्री विकेश बागड़े, वार्ड हेल्थ ऑफिसर श्री हेमराज चौहान, श्री अरुण खरे, श्री रामनरेश भोरे आदि उपस्थित रहे। 

File Attachments