Back to List

सम्पत्तिकर एवं राजस्व कर वसूली की समीक्षा में प्रगति न पाये जाने पर अधिकारियों एवं कर संग्रहकों को नोटिस जारी

ग्वालियर- नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने सम्पत्तिकर एवं अन्य कर वसूली को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली तथा कर वसूली में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों एवं कर संग्रहकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। 
बाल भवन में आयोजित कर वसूली समीक्षा बैठक में निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव ने सम्पत्तिकर, जल कर, राजस्व कर, जीआईएस मैपिंग सहित अन्य बिंदुओं को लेकर बैठक ली तथा वार्ड वार सम्पत्तिकर एवं जल कर की समीक्षा करते हुए, कम वसूली करने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। 
राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान  राजस्व वसूली, ट्रेड लाइसेंस, दुकान पीढी, चबूतरा, नामांकन इत्यादि में प्रगति न पाये जाने पर उपायुक्त श्री सुनील सिंह चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वहीं सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा के दौरान प्रतिदिवस वसूली के लक्ष्य में प्रगति नहीं पाये जाने पर सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी श्री दीपक अग्निहोत्री, कर संग्रहक वार्ड 18 श्री राघवेन्द्र भदौरिया, कर संग्रहक वार्ड 36 श्री अशोक कुशवाह, कर संग्रहक वार्ड 33 श्री दीपक शर्मा, कर संग्रहक वार्ड 18 श्री तोताराम कुशवाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया तथा सभी वसूली प्रभारी एवं कर संग्रहको को निर्देशित किया कि प्रतिदिवस लक्ष्य के अनुरूप सम्पत्तिकर की वसूली करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।   

File Attachments