Back to List

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए कराई फॉगिंग

ग्वालियर – बारिश के मौसम में मच्छर जनित संक्रामक एवं डेंगू मलेरिया इत्यादि बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर फॉगिंग एंव कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है। इसी के तहत अब निगम द्वारा योजना बनाकर प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है तथा आमजन को डेंगू मलेरिया से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं। 
       मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत आज लोचन नगर, शिव कॉलोनी, डीडी नगर जी सेक्टर, लाइन नंबर 4 और 5 वार्ड 15, पंचवटी वस्त्र नगर, किला गेट, सेवा नगर, रमटा पुरा, कैलाश नगर, आनंद नगर, ईश्वर विहार कॉलोनी, कोटा वाला मोहल्ला, हरिजन बस्ती, गोवर्धन कॉलोनी, बसंत नगर, खुरैरी एचजी ग्रुप, मॉर्निंग स्टार स्कूल में सहित वार्ड क्रमांक 5,10,15,14,17,33,25,27,23,30,59,43,41,50,51,55,65 एवं 66 मे ंफॉगिंग कराई गई। 

File Attachments