स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत बैक लाइनों की कराई सफाई
ग्वालियर- स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत शहर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के तहत आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसमें आज बैक लाइनों की साफ सफाई कर उनको धुलवाया गया तथा क्षेत्रीय निवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता जन जागरूकता अभियान शहर में चलाया जा रहा है। जिसमें शहर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने के लिए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वॉर्ड 38 में स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पम्मानी जी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में स्वस्थता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बैकलाइन गलियों में सफाई कराई और कॉलोनी वासियों को समझाइश दी कि कचरा गाड़ी में ही डाले सडक पर न फेंके।
वार्ड 55 के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों में बैक गलियों की सफाई करवाई गई तथा क्षेत्रीय आमजन को कचरा गली में न फैकने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही वार्ड 36 गेंडे वाली सडक शासकीय विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही वार्ड 47,51, 53 में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाकर वैक लाईन की सफाई कराई एवं कॉलोनी के लोगों को समझाईस दी कचरा गली में ना डालें घर के अंदर दो डस्टबिन रखें कचरा कचरा गाड़ी में ही डालें
वार्ड 48 के अंग्रे कॉलोनी में बैकलाइन की धुलाई एवं साफ सफाई कराई गई तथ रोड की सफाई भी कराई गई। वॉर्ड 41 में फडनिस की गोट चमत्कारी माता वाली गली और आस पास की गलियों मे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कराया तथा बैक लाइन की सफाई कराई गई। इसके साथ ही अनाज मंडी गंज, पक्षी पाड़ा प्रभात कौशल वाली गली, कोटा वाला मोहल्ला, मुन्ना चाय वाले की गली, ज्ञासी चक्की वाली गली, खारा कुआं, भटनागर चौक तक डोर-टू-डोर वाहन द्वारा कचरा कलेक्शन कराया तथा सभी को समझाइश दी गई की कचरा सिर्फ कचरा वाहन में डालें एवं घरों में दो डस्टबिन गीले और सूखे कचरे के लिए रखें।