Back to List

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम आई.टी.टी.एम. पर होगा आयोजित

ग्वालियर – प्रदेश में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वृहद पैमाने पर योग के कार्यक्रम होंगे। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून 2024 को जिला स्तरीय कार्यक्रम आई.टी.टी.एम. ग्वालियर पर सुबह 6 बजे सामूहिक योग का आयोजन किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई समेत शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सामूहिक योग कार्यक्रम में योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिस कर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन, औद्योगिक संगठन और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।