Back to List

महापौर लोकमंत्रणा में आए हितग्राहियों की समस्याएं सुनकर महापौर डाॅ. सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ग्वालियर – महापौर लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत प्रतिशत निराकरण हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें तथा सभी विभागाधिकारी लोकमंत्रणा के दौरान समय से उपस्थित रहे। उक्ताशय के निर्देश महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने महापौर लोकमंत्रणा में संबंधित अधिकारियों का दिए। लोकमंत्रणा में मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री अवधेश कौरव, उपनेता सत्तापक्ष श्री मंगल भैया योगेंद्र, मेयर इन काउंसिल की सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, श्री नाथूराम ठेकेदार, श्री शकील मंसूरी, श्रीमती लक्ष्मी गुर्जर, अपर आयुक्त श्री विजयराज, डा प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
           महापौर लोकमंत्रणा के दौरान वार्ड 31 साकेत नगर कल्याण समिति के सदस्यों ने आवेदन देकर शिकायत की कि बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण एवं घटिया निर्माण किया जा रही है जिसकी जांच कराई जाए। जिस पर महापौर डाॅ. सिकरवार ने उक्त आवेदन को निराकरण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। वार्ड 25 स्थित आदित्य नगर में  चोक   सीवर चेम्बर की सफाई कराने का आग्रह श्री नदीम खान ने किया। जिसको लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
    विवेक सेवा समिति के सुनील चौरसिया एवं अन्य निवासियों द्वारा आवेदन देकर कहा कि विवेक नगर बी ब्लाॅक में पीने के पानी की समस्या का निराकरण कराने एवं सीवर लाइन का निर्माण योजनाबद्ध तरीके से कराने का आग्रह किया। इसके साथ ही विवेक सेवा समिति द्वारा सभी सफाई कर्मियों को आवश्यक किट उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
     वहीं वार्ड 19 स्थित कवि नगर भिण्ड रोड निवासी श्री मायाराम सिंह राठौर ने आवेदन देकर बताया कि क्षेत्र में मुख्य सीवर लाइन चोक है जिसको लेकर काफी समस्या हो रही है कृपया लाइन चालू कराई जाए। वार्ड 66 निवासी श्री प्रीतम सिंह बघेल ने आवेदन देकर आग्रह किया कि ग्राम की सडक बनवाई जाए। वार्ड 9 स्थित काशी नरेश की गली निवासी श्री सरजू शर्मा ने आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास दिलाने का आग्रह किया।
          महापौर लोकमंत्रणा के दौरान कांग्रेस नेता श्री राजेश बाबू ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 38 एवं 39 में सफाई कराने एवं खराब सडकों का पेचवर्क कराने के लिए आवेदन दिया। जिस पर महापौर डाॅ सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
        महापौर लोकमंत्रणा में लगभग 18 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को उक्त आवेदनों के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

File Attachments