Back to List

महापौर डॉक्टर सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक, लिए गए अनेक निर्णय

ग्वालियर – मेयर इन कांउसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य श्री अवधेश कौरव, श्री विनोद माठू यादव, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, श्री नाथूराम ठेकेदार, श्री शकील मंसूरी, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर आयुक्त श्री विजयराज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त श्री अनिल दुबे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
         बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में चिड़ियाघर परिसर स्थित केन्टीन संचालन करने हेतु नवीन निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि चिडियाघर में पान मशाला, गुटखा एवं पानी की बोतल प्रतिबंधित की जाए। 
        इसके बाद नगर पालिक निगम, ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 61 लगायत 66 के सम्पूर्ण हेबिटेशन एवं वार्ड क्रमांक 02, 04, 05, 29, 38, 55, 56, 57, 59 तथा 60 के अनकवर्ड क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था हेतु तैयार की गई डी.पी.आर. का अनुमोदन एवं अमृत 2.0 के तहत वर्तमान में उपलब्ध धनराशि के दृष्टिगत डी.पी.आर. में सम्मिलित कार्यों में से प्रथम चरण में आवश्यकता के अनुसार चिन्हित कार्य कराये जाने की स्वीकृति के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई।
      वहीं नगर निगम सीमा अंतर्गत गोबर संग्रहण हेतु गोबर संग्रहण प्रभार (चार्जेस) अधिरोपित किये जाने के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए ग्वाला नगर बसने तक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की तथा अन्य बिन्दु शामिल करते हुए स्वीकृति प्रदान की। इसके पश्चात मेयर-इन-काउंसिल द्वारा पूर्व में पारित संकल्प क्रमांक 216 दिनांक 26.02.2024 श्री अतिबल सिंह यादव, अधीक्षण यंत्री की सेवानिवृत्ति उपरान्त अधीक्षण यंत्री के रिक्त पद के विरूद्ध संविदा नियुक्ति के संबंध में पुनर्विचार किये जाने पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि एमआईसी द्वारा बनी समिति 15 दिवस में जांच पूर्ण करे तथा जब तक जांच चले तक तक श्री यादव को आफिस अटैक करने की बात कही।

File Attachments