Back to List

अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने एवं गंदगी फैलाने पर वसूला जुर्माना 

ग्वालियर – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं आदतन कचरा फैलाने व डस्टबिन का उपयोग न करने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। 
         मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा एवं डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसमें ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री जोगेंद्र यादव  के निर्देशन में वार्ड 50 के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन पर कार्यवाही कर 16 लोगों से 7 किलो पॉलिथीन जप्त की गई एवं 15 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान दक्षिण फ्लाइंग स्कॉट प्रभारी श्री धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी श्री पिंकल जादौन, श्री विकेश बागड़े, वार्ड हेल्थ ऑफीसर श्री विक्रम बागड़े सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 
ग्वालियर पूर्व विधानसभा अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान के निर्देशन में थाटीपुर जामा मस्जिद के बाहर सहित अन्य स्थानों पर गन्दगी फैलाने वालों एवं डस्टबिन ना रखने वालों राज किराना एवं जनरल स्टोर, खान मीट मटन चिकिन शॉप, सलीम चिकिन एन्ड एग सेन्टर ,कुरैशी मीट शॉप, दिल्ली चिकन बिरयानी, गनी पिसाई केंद्र, महावीर स्वीट एवं टूर एंड ट्रेवल्स, चौरसिया पोहा सेंटर सहित अन्य पर जुर्माना सम्बन्धी कार्यवाही स्वास्थ्य अमला और मदाखलत अमला द्वारा की गई। उक्त कार्यवाही में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौरव सेन, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी श्री रवि कुमार कोरी, मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकान्त सेन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 

File Attachments