Back to List

शहर में न दिखे एक भी नंदीः निगमायुक्त श्री सिंह अभियान चलाकर प्रत्येक दिन पकडें नंदियों को

ग्वालियर –  शहर में एक भी नंदी सडक पर नहीं दिखना चाहिए, इसके लिए अभियान चलाकर उनको पकडकर शहर के बाहर छोडा जाए। उक्ताश्य के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीष सिंह सिकरवार, उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव, श्री केषव सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री श्री श्रीकांत कांटे, वर्कषॉप प्रभारी शैलेन्द्र सक्सैना, मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान उपस्थित रहे।  
नगर निगम आयुक्त के कक्ष में आयोजित बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियंेा को निर्देर्षित करते हुए कहा कि आये दिन शहर में नंदियों के कारण यातायात बाधित होता ही है साथ ही अप्रिय घटना भी घटित होने की संभावना बनी रहती है। इन सबकेा दृष्टिगत रखते हुए शहर मंें अभियान चलाकर प्रत्येक दिन नंदियों को पकडा जाए और उनको पकड कर गोला का मंदिर गौषाला में एकत्रित कर शहर के बाहर छोडा जाए जहां उनके लिए पर्याप्त चारा एवं पानी हो। इसके साथ ही अन्य आवष्यक दिषा निर्देष संबंधित अधिकारियंेा को दिए। 

File Attachments