Back to List

डस्टबिन न रखने एवं गंदगी फैलाने पर वसूला जुर्माना

ग्वालियर – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के नागरिकों
को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं आदतन कचरा फैलाने व डस्टबिन का उपयोग
न करने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अभियान चलाकर जुर्माने
की कार्रवाई की जा रही है। 
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह के निर्देशन वार्ड 38 गिरवाई रोड डस्टबिन ना होने एवं गंदगी करने पर जुर्माना कार्यवाही की गई। जिसमें वाइन शॉप विनोद शिवहरे पर 500 रूपये, गिरवाई स्थित श्री लक्ष्मण कुशवाहा स्नैक सेंटर पर 250 रूपये, श्री गोपाल शिवहरे स्नैक सेंटर पर 250 रूपये, श्री विनोद बाथम स्नैक सेंटर पर 250 रूपये, सागर किराना सेंटर पर 250 रूपये सहित कुल 1500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान दक्षिण विधानसभा फ्लाइंग स्क्वाड प्रभारी श्री धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, जेडएचओ श्री महेश पथरोल, डब्ल्यूएचओ श्री अनिल जादौन, श्री संजय सहित श्री राजकमल चौहान, श्री प्रदीप राज चौहान, श्री मोनू वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे। 

File Attachments