Back to List

सड़क पर गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना

ग्वालियर – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं आदतन कचरा फैलाने व डस्टबिन का उपयोग न करने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। 
         मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री जोगेंद्र यादव  के निर्देशन में सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसमें क्षेत्र क्रमांक 21 वार्ड क्रमांक 52 के गुड़ी गुड़ा नाका स्थित सुरेश कुमार शिवहरे (वाइन शॉप) 500 रुपये, वाइन शॉप के सामने की दुकानों का राजू यादव 250 रुपये, मोनू तोमर 250 रुपये, संजय कुमार शिवहरे 250 रुपये वही एक व्यक्ति हरिओम नामक द्वारा मुख्य मार्ग पर थूकता हुआ पाया गया तभी दक्षिण विधानसभा फ्लाइंग स्कॉर्ट टीम ने उसका 100 रुपये का मुख्य मार्ग पर थूकने का जुर्माना किया गया। कुल 1250 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्यवाही के दौरान फ्लाइंग स्कॉट प्रभारी श्री धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, जेड एच ओ श्री विजय कुमार,  श्री हेमराज चौहान फ्लाइंग स्क्वायड सदस्य श्री प्रदीप राज चौहान, श्री राजकमल चौहान, श्री मोनू बाल्मिक आदि उपस्थित रहे।

File Attachments