Back to List

अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं करने पर 48 संस्थानों को नोटिस जारी

ग्वालियर– ग्वालियर शहर के समस्त ऐसे व्यवसायी, भवन स्वामी, होटल, मैरिज गार्डन, विस्फोटक, बहुमंजिला इमारतें आदि की अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण न होने के संबंध में 48 संस्थानों को नोटिस जारी किया गया है। संबंधित संस्थाओं द्वारा यदि 7 दिवस के अंदर अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण कर फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट हेतु तत्काल ऑडिट नहीं कराया जाता है और कोई घटना घटित होती है तो संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सील कर कानूनी कार्यवाही की जावेगी। 
    अधीक्षण यंत्री डॉ अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार अग्नि के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाने पर विभिन्न संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र बाराघाट में शांति प्लास्टिक एंड मेटल इंडस्ट्रीज, भाटिया मसाले, एयरकन होम अप्लायंसेज, एन आर इंडस्ट्री, नेशनल स्टील, मानस पॉलीमर्स , शिव शक्ति आयरन एंड मेटल, रस्तोगी एग्रो इंडस्ट्री, सुधांशु फुटवियर, अग्रवाल प्लाईवुड, शिंदे की छावनी रामबाग कॉलोनी के सामने गुर्जर हॉस्पिटल, नोगजा रोड पर गरिमा आर्केड, पेट्रोल पंप के पास सिटी सेंटर स्कारलेट हॉस्पिटल, पटेल नगर सिटी सेंटर में बिलीव होटल, सिटी सेंटर में सीआरएफओ सेंटर, सिटी सेंटर में भारतीय एयरटेल बिल्डिंग, 6 नंबर चौराहा मुरार अष्टाविनायक हॉस्पिटल,  थाटीपुर पर आभारी हॉस्पिटल, कल्पी ब्रिज रोड मुरार पर गोवर्धन राठौर प्लाजा , माल रोड मरार पर साईं पैथोलॉजी,  सिटी सेंटर में क्रोमा सेंटर, सिटी सेंटर पटेल नगर में गोल्डन पैलेस, वीरेंद्र विला , सरस्वती नगर सिटी सेंटर में अनिरुद्ध दीक्षित बिल्डिंग, गांधी रोड पर लाइफ केयर हॉस्पिटल , भगवती प्लाजा रिवरव्यू कॉलोनी में शिवाय हॉस्पिटल , राय सिंह का बाग में केमिस्ट्री कोचिंग, कोचिंग संचालक श्री रवि सक्सेना सर, माँ सिंह देश्वरी कोचिंग , कॉमर्स कोचिंग, विनायक कोचिंग, कोचिंग संचालक श्री राज पाराशर ,पटेल नगर सिटी सेंटर में रेसोसेंस कोचिंग, अशोक सिंह की बिल्डिंग आदित्य राज कॉलेज के सामने टाइम्स कोचिंग, कैरियर पॉइंट, फिटजी कोचिंग ,श्री पुष्कर धाकड (कोचिंग सेंटर), श्री रत्नेश सिंह, भवन स्वामी, श्री हेमकर सिंह राजावत, श्री पी.एस.सर (मैथ्स), श्री दिनेश शुक्ला (कैमिस्ट्री),नीरज गर्ग (गर्ग कोचिंग क्लासेस),श्री रितेश गोयल (भौतिकी प्लस एम.जी.डी.),श्री पवन कालरा (कोचिंग बिल्डिंग- 55), जलसा मैरिज गार्डन, राजबाग मैरिज गार्डन, संस्कृति गार्डन (संचालक – महेन्द्र सिंह आसीजा) एवं संस्कृति गार्डन (संचालक – महेन्द्र सिंह आसीजा) को नोटिस जारी किए गए ।

अनेक मैरिज गार्डन में किया निरीक्षण

आज दिनांक:- 20-04-2024 को नगर निगम के दल द्वारा अधीक्षण यंत्री डॉ.अतिबल सिंह यादव  के निर्देशन मे दोपहर बाद राजबाडा मैरिज गार्डन मेला ग्राउंड परिसर, जलसा मैरिज गार्डन मेला ग्राउंड परिसर, संस्कृति मैरिज गार्डन मेला ग्राउंड परिसर, सहित अन्य मैरिज गार्डनो मे फ़ायर ब्रिग्रेड विभाग के अधिकारियो के द्वारा मैरिज गार्डनो के फ़ायर सेफ़्टी सिस्टम को चैक किए गए। उक्त कार्यवाही मे मदाखलत अधिकारी द्वय श्री केशव सिंह चौहान, श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकान्त सेन एव फ़ायर ब्रिग्रेड विभाग के सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी एव दल (पूर्व) सहयोगी दल के रुप मे मौजूद रहा।

File Attachments