Back to List

महापौर लोकमंत्रणा में आए हितग्राहियों की समस्याएं सुनकर महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ग्वालियर – महापौर लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत प्रतिशत निराकरण हो इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। उक्ताशय के निर्देश लोकसभा निर्वाचन 2024 के बाद आयोजित पहली लोकमंत्रणा में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने  संबंधित अधिकारियों को दिए। लोकमंत्रणा में मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री अबधेश कौरव, श्री विनोद यादव माठू, श्रीमती गायत्री मंडेलिया, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्री शकील मंसूरी, उपनेता सत्तापक्ष श्री योगेन्द्र यादव मंगल भैया,  अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव, उपायुक्त डॉ अनिल दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
           महापौर लोकमंत्रणा के दौरान वार्ड 46 रॉक्सी पुल किरार ठाकुरों का मोहल्ला लश्कर निवासी डॉ. पंकज श्रीवास्तव एवं श्री मनोज श्रीवास्तव ने अपना आवेदन देते हुए बताया कि उनकी भू माफियाओं द्वारा दो गुमठियां रखकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। जिस पर महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित भवन अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही वार्ड 18 आदित्यपुरम भूस टाल वाली गली ग्रीन वुड स्कूल के सामने के निवासी गणों ने आवेदन देते हुए अवगत कराया कि उनके कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं जिस कारण चोरी आदि की समस्या आये दिन बनी रहती है। जिस पर महापौर डॉ. सिकरवार ने निगम के विद्युत विभाग के एई को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
    साथ ही वार्ड 46 राज पायगा रोड, टापू मोहल्ला लश्कर के समस्त निवासी गणों ने अवगत कराया कि शासकीय मंदिर के चबूतरे एंव गली पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिस कारण कॉलोनी वासियों को काफी समस्या हो रही है। जिस पर महापौर डॉ. सिकरवार ने भवन अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही वार्ड 19 गंगा विहार कॉलोनी के समस्त निवासी गणों ने आवेदन देते हुए महापौर डॉ. सिकरवार को अवगत कराया कि उनके क्षेत्र की पार्क का सौंदर्यीकरण कराये जाने के लिए निवेदन किया। जिस पर महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देशित किया स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें। 
    महापौर लोकमंत्रणा में अन्य आवेदनों पर भी सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को उक्त आवेदनों के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

File Attachments