Back to List

सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह एवं सभापति श्री तोमर ने किया दक्षिण विधानसभा का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था को लेकर निगम आयुक्त को दिए निर्देश

ग्वालियर। सामाजिक न्याय एवं उद्यानकि मंत्री श्री  नारायण सिंह कुशवाह, सभापति श्री मनोज तोमर एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने दक्षिण विधानसभा के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर तय मानकों के अनुसार सफाई नहीं मिलने पर मंत्री श्री कुशवाह और सभापति श्री तोमर  ने तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए। वहीं लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी के पास बने होकर जॉन खाली पाए जाने एवं सड़कों पर ठेलों द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर भी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।
सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सभापति श्री मनोज सिंह तोमर एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी के पास स्थित मेहरा साहब की तलैया में चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य बहुत ही धीमी गति से होता  मिला । इस पर मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने सफाई कार्य में लगे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की बारिश से पूर्व पूरी तलैया की सफाई कर उसमें जल संग्रहण की व्यवस्था की जाए। इसके बाद उन्होंने लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी से गोल पहाड़िया चौराहा तक सड़क का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सड़क पर ठेले लगे के कारण जाम की स्थिति बनती हुई पाई गई । वहीं होकर जॉन पूर्ण रूप से खाली मिला।  इस पर मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने सभी ठेले संचालकों को होकर जॉन में पहुंचाने एवं सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए । इसके बाद उन्होंने हनुमान बांध का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान एक पुराने नाले को मंत्री श्री कुशवाह ने खोलने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि इस नाले से साफ पानी पहला हनुमान बांध में जाता था । यह पानी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने वाली बारिश का आता था। निगमायुक्त श्री सिंह ने अधिकारियों को नाले को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।  साथ ही उन्होंने हनुमान बांध को साफ एवं स्वच्छ बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
सीवर लाइन की बताई समस्या
मंत्री श्री कुशवाहा ,सभापति श्री तोमर ,नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह को निरीक्षण के दौरान आमजनों ने क्षेत्र की समस्याएं बताईं । कई जगह पर नवीन सीवर लाइन डालने की जरूरत बताई गई । वहीं कई जगह सीवर लाइन की समस्या बताई गई । नगर निगम आयुक्त ने समस्या को हल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

File Attachments