Back to List

नारायण विहार में संजीवनी क्लीनिक के रास्ते में बाधक बना अतिक्रमण हटाया

ग्वालियर – वार्ड 21 नारायण विहार में आम नागरिकों की सुविधा के लिए बनाई गई संजीवनी क्लीनिक के रास्ते में क्षेत्र के दबंग लोगों द्वारा किए गए कब्जे को हटाने की कार्यवाही निगम के मदाखलत अमले द्वारा की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक सिटी प्लानर श्री प्रदीप जादौन, तहसीलदार श्री रमाशंकर, थाना प्रभारी गोला का मंदिर श्री आरके शर्मा, मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान सहित पुलिस बल मौजूद रहा। 
    भवन अधिकारी श्री पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही प्रतिदिन की जा रही है। जिसके तहत आज वार्ड 21 नारायण विहार में नवनिर्मित संजीवनी क्लीनिक के पास की शासकीय भूमि पर अनिल तोमर, रामदास राजावत के द्वारा अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था। उक्त निर्माण को निगम के मदाखलत अमले द्वारा हटाकर जगह को दबंगों से मुक्त कराया। अब शीघ्र ही संजीवनी क्लीनिक का शुभांरभ किया जाएगा जिससे आमजन निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेगें। 

File Attachments