Back to List

जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन अभियान में लापरवाही पर सभी सहायक यंत्री, सभी क्षेत्राधिकारी एवं जनकार्य को कारण बताओ नोटिस जारी

ग्वालियर- नगर निगम ग्वालियर में जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु 05 जून से 16 जून तक चलाए गए विशेष अभियान में लापरवाही बरतने पर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने सभी सहायक यंत्री, सभी क्षेत्राधिकारी एवं जनकार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
नगर निगम सीमांतर्गत आपको प्रत्येक वार्ड में जल स्त्रोतों, नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु 05 जून से 16 जून तक विशेष अभियान चलाकर कार्य कराना था, लेकिन दिनांक 10,06,2024 को समीक्षा बैठक के दौरान यह पाया गया है कि सभी सहायक यंत्री, सभी क्षेत्राधिकारी एवं जनकार्य द्वारा इस कार्य में कोई रूचि नही ली गई है। अभी तक आपके द्वारा कराये जाने वाले कार्यो की सूची तक तैयार नही की गई है, इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा संचालनालय एवं मेरे द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है अतः अंदर 24 घण्टे कराये जाने वाले कार्यों की सूची एवं दिये गये निर्देशो का पालन सुनिश्चित कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा की दशा में आपके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।