Back to List

चुनाव का पर्व – देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 मंदिरों एवं आंगनवाडी केन्द्र सहित विभिन्न जगहों पर मतदान की दिलाई शपथ  

ग्वालियर – लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। 
      नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में निरंतर चल रहीं स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से आमजन को 7 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसमे आज नोडल अधिकारी जनकल्याण श्रीमती पूर्वी अग्रवाल के निर्देशन में बजरिया थाटीपुर, भीमराव अंबेडकर पार्क मोहल्ले में महिलाओं को मेहंदी लगाकर एवं पंपलेट बांटकर उनके मताधिकार का महत्व बताया गया कि 7 मई को होने वाले मतदान में सभी कार्य छोडकर पहले मतदान अवश्य करें। आपके एक मत से देश में अच्छी सरकार बनेगी जो देश के विकास के लिए कार्य करेगी। 
इसके साथ ही ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में महिला बाल विकास परियोजना शहर-1 के सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्रों पर मंगल दिवस के अवसर पर महिलाओं से मतदान के लिए संवाद कर 7 मई को होने वाले मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया तथा मतदान की शपथ दिलाई गई। 

File Attachments