Back to List

स्वच्छता में लापरवाही बरतने पर, नोडल अधिकारी कार्यशाला एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित 9 कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई 5 कर्मचारी निलंबित, 4 अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस

ग्वालियर। प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं उद्यान की मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सभापति श्री मनोज सिंह तोमर एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह द्वारा दिनांक 22/06/2024 को प्रातः कालीन दक्षिण विधानसभा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाडों में जगह-जगह कचरे के ढेर एवं गन्दगी पायी गई। जिसको लेकर स्वच्छता में लापरवाही बरतने पर नोडल अधिकारी कार्यशाला श्री शैलेंद्र सक्सेना को नोटिस जारी किया गया एवं स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण श्री भीष्मकुमार पमनानी को नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही 5 कर्मचारी निलंबित किए गए।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश अनुसार
सहायक स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण विधानसभा श्री राजेन्द्र सिंह विक्रम, श्री अर्जुनदास , प्रभारी जोनल हैल्थ ऑफीसर जोन क. 17 श्री महेश पथरोड, प्रभारी जोनल हैल्थ ऑफीसर जोन क. 21, श्री विजय कुमार एवं  प्रभारी वार्ड हैल्थ ऑफीसर वार्ड क्रमांक-49 श्री मानसिंह को निलंबित किया गया। वहीं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण विधानसभा श्री जोगेन्द्र यादव एवं प्रभारी वार्ड हैल्थ ऑफीसर वार्ड कमांक-52 श्री हेमराज को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।