Back to List

महापौर डॉ. सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक, लिए गए अनेक निर्णय

ग्वालियर – मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य श्री अवधेश कौरव, श्री विनोद माठू यादव, श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, श्रीमती मोनिका मनीश शर्मा, श्री शकील मंसूरी, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, अपर आयुक्त श्री विजयराज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
         बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में गौशाला में पशु आहार करा किये जाने हेतु ठेकेदार मैसर्स दीपक शर्मा की प्राप्त दरों एवं कुल राशि रुपये 19.50 करोड़ के व्यय की स्वीकृति हेतु प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत पुष्टि की गई। इसके साथ ही आउटसोर्स मैन पावर उपलब्ध कराये जाने वाली एजेन्सी राज सिक्योरिटी फोर्स की दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक की गई समय वृद्धि के अनुमोदन के साथ-साथ दिनांक 01.07.2024 से परिषद द्वारा नवीन निविदा स्वीकृत किये जाने एवं स्वीकृत निविदाकार को कार्यादेश जारी किये जाने तक की समयवृद्धि के साथ-साथ उस पर होने वाले वित्तीय व्यय की स्वीकृति के संबंध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति के संबंध में 30 अगस्त 2024 तक स्वीकृति प्रदान की गई। 
बैठक में आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराये जाने वाली एजेन्सी मैसर्स शर्मा सिक्योरिटी सर्विसेस की दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक की गई समय वृद्धि के अनुमोदन के साथ-साथ दिनांक 01.07.2024 से आगामी चार माह नवीन निविदा स्वीकृत की जाकर कार्यादेश जारी किये जाने तक की समयवृद्धि के साथ-साथ उस पर होने वाले वित्तीय व्यय लगभग 80 लाख रुपये की स्वीकृति के संबंध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत 30 अगस्त 2024 तक की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही मांडरे की माता के नीचे स्थित पगौड़ा रेस्टोरेन्ट के सम्बन्ध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रकरण के निराकरण के लिए महापौर को अधिकृत किया गया एवं पुनर्रविचार या अपील में प्रकरण पुनः लाने के निर्देश दिए गए। 
साथ ही ठेका पेड पार्किंग महाराज बाड़ा बड़ के पेड़ के नीचे दो पहिया वाहन के ऑफर आमंत्रण हेतु प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही आमखो रोड़ 1000 बिस्तर हॉस्पीटल के पास स्थित दुकानों के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए पूर्व में इस प्रकरण को लेकर एमआईसी द्वारा घटित जांच समिति को प्रकरण सौंपा गया तथा शीघ्र प्रकरण के निराकरण करने के निर्देश दिए गए।  
बैठक में नगर निगम ग्वालियर सीमान्तर्गत आने वाले तरणतालों (स्विमिंग पूलों) का पंजीयन खेल विभाग नगर निगम ग्वालियर के माध्यम से कराये जाने हेतु पंजीयन तथा पंजीयन नवीनीकरण (रिन्युअल) शुल्क निर्धारित करने हेतु प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन में संशोधन कर स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही ठेका बाल रेल एवं अन्य के संचालन हेतु ठेकेदार मैसर्स संतोषी माँ कन्स्ट्रक्शन की प्राप्त दर पर आगामी 05 वर्षों के लिये टेण्डर स्वीकृति हेतु प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही अन्य शहर विकास से जुडे हुए अन्य बिंदुओं पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए। 

सम्पत्तिकर जमा करने पर 15 अगस्त तक मिलेगा 6 प्रतिशत छूट का लाभ 
      सम्पत्तिकर जमा करने पर छूट की अवधि बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में एमआईसी सदस्य एवं प्रभारी सदस्य, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन श्री अवधेश कौरव द्वारा प्रस्तावित एवं प्रभारी सदस्य, वित्त एवं लेखा विभाग श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया द्वारा समर्थित प्रस्ताव दिनांक 18.07.2024 प्रस्तुत हुआ, जिसके अनुसार नगर निगम ग्वालियर सीमान्तर्गत स्थित सम्पत्तियों पर सम्पत्तिकर जमा करने पर 06 प्रतिशत छूट की अवधि शासन नियमों के अनुसार माह जून तक होती है। इस सम्बन्ध में निगम क्षेत्र के रहवासियों द्वारा सम्पत्तिकर जमा करने पर छूट की अवधि को बढ़ाये जाने का निवेदन किया गया है।
अतः जनमानस की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सम्पत्तिकर जमा करने पर 06 प्रतिशत छूट की अवधि दिनांक 15 अगस्त 2024 तक बढ़ाये जाने की स्वीकृति चाही गई है। विचारोपरान्त सर्व सम्मति से प्रभारी सदस्यों की मांग अनुसार सम्पत्तिकर जमा करने पर 06 प्रतिशत छूट की अवधि दिनांक 15 अगस्त 2024 तक बढ़ाये जाने की स्वीकृति के साथ निगम परिषद की ओर अग्रेषित किया जाता है।

File Attachments