Back to List

विद्यार्थियों को मिले आदर्श गौशाला में गौ संस्कृति और संस्कार

ग्वालियर  – मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला आदर्श गौशाला लाल टिपारा में आज लिटिल वंडर हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया।
गौशाला में 100 टी पी डी क्षमता वाले कंप्रेस बायो सीएनजी प्लांट को देखा। इस बायो सीएनजी प्लांट में गाय के गोबर से सीएनजी एवं खाद तैयार की जाएगी। इसके बाद बच्चों ने आदर्श गौशाला में  सुंदरवन को देखा जिसमे 1000 से ज्यादा वृक्ष  है बच्चो को सुंदरवन बहुत सुंदर और शांति प्रिय लगा। इसके बाद बच्चों ने गायों के बछड़े एवं गाय की पूजा कर संत श्री ऋषभ देवानंद जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। आदर्श गौशाला के महंत स्वामी ऋषभ देवानंद जी ने बच्चों को गौ संस्कृति और भारतीय संस्कृति के बारे में बताते हुए मार्गदर्शन किया और एक संकल्प दिलाया।   कभी भी घर में कोई भी खाने पीने का सामान पॉलीथिन में रखकर ना कचरे में फेंके क्योंकि उसके साथ गाय पॉलिथीन को भी खा जाती हैं और बाद में वह बीमार होकर मर जाती हैं । इसके लिए कहीं ना कहीं हम भी दोषी उसमें हो जाते हैं ।  श्री कृष्णायन गौ सेवा जो पूरे भारतवर्ष में चल रही है । श्री कृष्णयन के द्वारा हजारों गायों का  लालन पालन हो रहा है। उसमें एक अपनी आदर्श गौशाला भी है जिसके महंत स्वामी रिषभ देवानंद जी ने बच्चों को बहुत अच्छी-अच्छी बातें एवं संस्कारवान ज्ञान दिया । अतिथियों से भी कहा कि इस गौशाला को आप खुद भ्रमण कर पाएंगे कि यहां अपना जन्मदिन भी मनाए और उत्सव मनाए।  आपका सबका गौशाला में स्वागत है, कार्यक्रम के अंत में लिटिल वंडर हायर सेकेंडरी स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती शर्मिला सोनी ने विद्यालय का स्मृति चिन्ह स्वामी ऋषभ देवानंद जी महाराज को भेंट किया।  स्वामी जी ने आदर्श गौशाला का स्मृति चिन्ह जो गाय के गोबर से बना वह विद्यालय की डायरेक्टर को भेंट किया । बच्चों के साथ विद्यालय के जीत नागरानी एवं श्रीमती लक्ष्मी गोयल शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

File Attachments