Back to List

डेंगू प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही अनेक वार्डो में की फॉगिंग

ग्वालियर – संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न वार्डों के साथ ही डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग कराई गई।
       मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत वार्ड क्रमांक 29 में न्यू गोविंदपुरी ,जोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 45 में दाल बाजार पारु माल की गली में जोन  14 वार्ड  क्रमांक 29 रामानुज नगर, वार्ड 41 शिंदे की गोठ, विन्चुर की गोठ, वार्ड क्रमांक 23 राठोर संतर में , वार्ड क्रमांक 60 में पवनसुत कॉलोनी वार्ड  क्रमांक 26 त्यागी नगर  में  वार्ड क्रमांक 23 में तृप्ति नगर गली नंबर 1 नदी पार टाल  टापू मोहल्ला एवं धोबी चैक वार्ड  क्रमांक 60 विनसार हिल में 56 में  चंद्रबनी नाका गली नंबर 3 वार्ड 01 डेंगू पेशेंट पंचवटी कॉलोनी में ,  वार्ड 06 लाधेडी किन्नर बाली गाली जहांगीर कटरा बेटी भाई की परिक्रमा समस्त जगह पर,  इंदिरा नगर की समस्त गलियां, बीमा गली पुरानी आंगनवाड़ी घोषपुर नंबर दो ज्ञान गली,  वार्ड 12  संपूर्णलाइन नंबर,  वार्ड 31 डेंगू पेशेंट आरपी कॉलोनी दुर्गापुरी,  वार्ड 36 सरकारी स्कूल सरकारी अस्पताल बकरा मंडी सरकारी मल्टी  वार्ड 05 बृजमोहन प्रजापति पाऊ वाली माता  के आसपास,  वार्ड 10 घास मंडी, वार्ड 04 चंदन नगर में, वार्ड 08 पीतांबरा कॉलोनी  सहित वार्ड क्रमांक 1, 6, 7, 11, 12, 31, 2, 36,18, 20, 21, 24, 45, 57, 29, 34, 35, 38, 40, 44, 47, 53, 52, 61 एवं 63 आदि अनेक स्थानों 

File Attachments