Back to List

चुनाव का पर्व – देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं करने पर 25 संस्थानों को नोटिस जारी

ग्वालियर – ग्वालियर शहर के समस्त ऐसे व्यवसायी, भवन स्वामी, होटल, मैरिज गार्डन, विस्फोटक, बहुमंजिला इमारतें आदि की अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण न होने के संबंध में 25 संस्थानों को नोटिस जारी किया गया है। संबंधित संस्थाओं द्वारा यदि 3 दिवस के अंदर अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण कर फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट हेतु तत्काल ऑडिट नहीं कराया जाता है और कोई घटना घटित होती है तो संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सील कर कानूनी कार्यवाही की जावेगी। 
    अधीक्षण यंत्री डॉ अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार अग्नि के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाने पर विभिन्न संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें सिटी सेंटर में एन जी ग्राउंड टावर, बिजनेस पार्क सिरोल रोड पर कॉस्मो वैली, सिरौल रोड पर अर्चिर्ड ग्रीन , ब्लू लोटस, कॉस्मो एमपायर , गुलमोहर सिटी , एमके टावर 24 बीघा बहोड़ापुर पर संचालक एस एस जादौन, एमके रेजिडेंसी 24 बीघा बहोड़ापुर संचालक श्री सतेंद्र सिंह जादौन , गालेश्वर मेंशन 24 बीघा बहोड़ापुर संचालक श्री पप्पू सिकरवार, सिरोल रोड पर ग्रीन पार्क, न्यू ट्रिक गार्डन, न्यू वॉटर पार्क , कलेक्टरेट रोड सिटी सेंटर पर सत्यम रेजिडेंसी , पटेल नगर सिटी सेंटर त्रिवेणी अपार्टमेंट,  न्यू रजिस्टार ऑफिस रोड पर द पालम रेजिडेंसी , कलेक्टर रोड सिटी सेंटर पर  सत्यम कॉरपोरेट टावर , सिटी सेंटर पर होरिजोन प्लाजा , सिरोल रोड पर सन वैली अपार्टमेंट,  सिटी सेंटर पर संचालक सनबीम होटल,  यूनिवर्सिटी रोड पर संचालक मोजाएक होटल, अतुल अग्रवाल ठाठीपुर पर प्रमिला प्लाजा,  गोयल वाटिका हुरावली पर भगवान शांति अपार्टमेंट,  पटेल नगर सिटी सेंटर पर  संचालक सिल्वर ओक एवं मानिक विलास कॉलोनी सिटी सेंटर पर संचालक होटल सेंटीला को नोटिस जारी किया गया।