स्वच्छता सर्वेक्षण के विभिन्न घटकों के पर्यवेक्षण हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व
ग्वालियर – स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 2024-25 के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण के विभिन्न घटकों के पर्यवेक्षण हेतु नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव द्वारा विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
निगमायुक्त श्री वैष्णव द्वारा जारी आदेशानुसार बल्क वेस्ट जनरेटर में खाद बनाने के प्रभारी अधिकारी श्री यशवंत मेकले, होम कम्पोस्टिंग/पार्क कंपोष्टिंग के लिए श्री मुकेश बंसल, थ्री आर अंतर्गत कार्य हेतु श्री सुनील चौहान, सी एण्ड डी वेस्ट संबधित सफाई कार्य हेतु श्री सुरेश अहिरवार, लेंडफिल साइड के लिए श्री महेन्द्र अग्रवाल सहायक यंत्री, आत्म निर्भर वार्ड के लिए श्री सत्यपाल सिंह चौहान, शहर सौंदर्यीकरण के लिए श्री अमित गुप्ता, बैक लेन सौंदर्यीकरण श्री मनीश यादव, डिवाइडर फुटपाथ सफाई के लिए श्री आशीष राजपूत, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज एवं वाटर प्लस के लिए श्री संजीव गुप्ता, सीवरेज जल के पुर्नउपयोग के संबंधित दस्तावेज हेतु श्री अजय जेन, प्लास्टिक वेस्ट अंतर्गत कार्यवाही हेतु श्री केशव सिंह चौहान एवं समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, रेड स्पॉट एवं यलो स्पॉट पर कार्यवाही, सिटीजन फीडबैक श्री मुनीश सिंह सिकरवार, स्वसहायता समूह के लिए श्री अनिल दुबे, नाला सफाई, सार्वजनक एवं सामुदायिक शौचालय एवं मूत्रालय के लिए श्री जेपी पारा, सार्वजनक एवं सामुदायिक शौचालय एवं मूत्रालय की सफाई के लिए समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सार्वजनक एवं सामुदायिक शौचालय एवं मूत्रालय के संधारण के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी, सार्वजनक एवं सामुदायिक शौचालय एवं मूत्रालय की बिजली व्यवस्था के लिए श्री राम बाबू दिनकर एवं सार्वजनक एवं सामुदायिक शौचालय एवं मूत्रालय की जल व्यवस्था के लिए श्री संजीव गुप्ता, व्यावसायिक क्षेत्रों की सफाई के लिए श्री दीपेन्द्र सिंह सेंगर, आवारा पशु प्रबंधन श्री अतिबल सिंह, स्वच्छता का प्रचार प्रसार श्री पवन शर्मा, सफाई कर्मी की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, ईकोर्स श्री संतोश कालेकर, स्वीपिंग मशीन श्री राकेश कश्यप एवं श्री अनुज शर्मा, एफसीटीएस श्री बृज विहार चंसोलिया एवं समस्त स्कूलों में प्रत्येक कक्षा में दो दो डस्टबिन लगाना एवं स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु शौचालय में आवश्यक व्यवस्था करने हेतु समस्त क्षेत्र अधिकारियों को दायित्व सौंपे जाते हैं।