Back to List

महापौर डॉ. सिकरवार ने वार्ड 1 में सीसी रोड का किया भूमि पूजन 

ग्वालियर – महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने  वार्ड क्रमांक 1 के तिजुया पूरा में 15 लाख रुपए की मौलिक निधि से बनाई जा रही सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सईदा आसिफ अली, वरिष्ठ नेता श्री सुनील शर्मा एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर महापौर डॉ. सिकरवार ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। साथ ही कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि ग्वालियर सुंदर व स्वच्छ शहर बने इसके लिए सभी शहरवासियों का सहयोग जरूरी है। 

File Attachments