Back to List

सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में वीरांगना लक्ष्मीबाई को याद कर ली राष्ट्रीय एकता व अखडंता की शपथ

ग्वालियर – वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस 18 जून 2024 पर निगम की ओर से समाधि स्थल पर आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
    सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, राष्ट्रीय सेविका समिति की बहने एवं पतंजलि योगपीठ की बहने व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय सेविका समिति की श्रीमती महिमा तारे द्वारा सभी गणमान्य नागरिकों को राष्ट्रीय एकता व अखडंता की शपथ दिलाई गई।

File Attachments