डेंगू लार्वा मिलने एवं गंदगी पर भरना पडा 7000 का जुर्माना
ग्वालियर ।घरों में एकत्रित पानी में पनप रहे डेंगू एवं मलेरिया के लार्वा के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है। नगर निगम को वार्ड क्रमांक 29 में घर में डेंगू का लार्वा मिलने पर 500 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही गदंगी करने पर दुकानदारों पर नगर निगम द्वारा 6500 रूपये का जुर्माना किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहरभर में स्वच्छता अभियान एवं डेंगू लार्वा मलेरिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड क्रमांक 29़ में डेंगू के लार्वा की जांच की। जांच के दौरान एक घर में डेंगू का लार्वा मिला। लार्वा मिलने पर 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही घर में जमा पानी को खाली कराया गया। इसके साथ ही दुकानों के बाहर गंदगी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर नगर निगम ने 5500 रूपये का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार दक्षिण विधानसभा में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 39 एवं 54 में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुकानदारों से 1000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।