Back to List

चुनाव का पर्व – देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 7 मई को होने वाले मतदान के लिए घर-घर जाकर दिया जा रहा है निमंत्रण विभिन्न क्षेत्रों में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ग्वालियर – लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। 
      नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में निरंतर चल रहीं स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से आमजन को 7 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिसमें वार्ड 31 कांतीनगर अचलेश्वर विहार कालोनी में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई और घर-घर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सडक पर रंगोली भी बनाई गई। रैली में स्थानीय निवासियों ने शिरकत की व मतदान करने का संकल्प लिया। रैली में जिला निर्वाचन की एमसीएमसी कमेटी के सदस्य विनय अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी नगर निगम श्री रविन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर तथा स्थानीय निवासी श्री अनिल शिवहरे, जिला स्काउट गाइड उपाध्यक्ष श्री रश्मि अग्रवाल, श्री मोहन सिंह वर्मा, श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री मनीष शर्मा, श्री पुरुषोत्तम दुबे, श्री दीपक रजक, श्री भारत वर्मा, श्री अनिल जाटव, श्री अजय मिश्रा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इसके साथ ही मतदान केंद्र क्रमांक 267-268 एवं मतदान क्रमांक 285, 286 कांचमील हजीरा में महिला मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई एवं महिलाओं ने मेंहदी लगाकर मतदान करने के लिए आमजन को जागरूक किया सडक पर रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया । साथ ही क्षेत्र क्रमांक 06 अचलेश्वर विहार में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली एवं अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए घर-घर संवाद किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी श्री रविंद्र प्रताप सिंह गुर्जर के साथ समस्त क्षेत्र क्रमांक 06 का जोनल स्टाफ उपस्थित रहा।
वहीं जॉन क्रमांक 24 वार्ड क्रमांक 65 में स्वीप कार्यक्रम  के तहत शांति विहार कॉलोनी में मतदान करने के लिए मतदाताओं को 7 मई को होने वाले मतदान के लिए घर-घर जाकर पीले चावल देकर निमंत्रण दिया गया। इसके साथ ही विभिन्न गलियों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा मतदान की शपथ दिलाई गई। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी श्री पुनीत राजपूत एवं क्षेत्रीय कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही मतदान केंद्र क्रमांक 177-178 सिकंदर कंपू लश्कर में महिला मतदाताओं को मेहंदी लगाकर मतदान की शपथ दिलाई गई।

File Attachments