Back to List

विभिन्न बाजारों से यातायात में बाधक हाथ ठेले एवं गुमटियों को हटाया

ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार  शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज सोफिया होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट महलगांव सिटी सेंटर के बाहर जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर की दीवार के पास लगी बीडी- सिगरेट इत्यादि सामान के गुमटीनुमा हाथ ठेला, रखे सामान इत्यादि एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को दल पूर्व के द्वारा हटवाया गया एवं हाथ ठेला जब्त कर मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड़, डी.बी. सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया।
इसके साथ ही नेहरु पेट्रोल पम्प से गोल पहाडिया तक हाथ ठेलों को होकर जॉन में कराया गया। दो हाथ ठेले जप्त किए, फल के ठेलों की चार क्रेटंे जब्त की गई। साथ ही महाराज बाड़ा सुभाष मार्केट, गांधी मार्केट, नजरबाग मार्केट से हाथ ठेले हटवाए गए। कार्यवाही के दौरान मदाखलत निरीक्षक श्री सुघर सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।

File Attachments