Back to List

जरूरी सेवाओं में कतई न बरतें लापरवाही, सक्रियता से करें अधिकारी कार्यः निगमायुक्त श्री सिंह नगर निगम आयुक्त ने समय सीमा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने समय सीमा बैठक में सीएम हेल्प लाइन, वर्षा से पूर्व नाला नालों की साफ सफाई, पौधा रोपण, जल भराव, अवैध होर्डिंग सहित अन्य सभी जरूरी सेवाओं की समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरी सेवाओं के प्रति कोई भी लापरवाही न बरती जाए तथा आवश्यक फाइलें हाथों हाथ करायें एवं किसी भी कार्य में लापरवाही की तो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 
नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, श्री विजय राज, श्री मुनीश सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य सभी संबंधित विभाग अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे। 
    बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए अन अटेंडेंट एवं जीरो प्रतिशत प्रगति वाले प्रकरणों में सभी संबंधित अधिकारियों का वेतन काटने एवं उनकी लापरवाही को सीआर में दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात संपत्ति कर वसूली की समीक्षा की तथा जो क्षेत्राधिकारी सम्पत्तिकर वसूलने में पिछड रहे हैं, उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात बारिस में नाले नालों की साफ सफाई की विधानसभा वार जानकारी ली तथा हर हाल में नालों की साफ सफाई पूर्ण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि कहीं जलभराव न हो और जहां भी जल भराव पूर्व में होता है उन स्थानों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करें तथा सुनिश्चित करें कि जल भराव की स्थिति न बने। 
इसके साथ ही सीवर लाइनों की साफ सफाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं भयप्रद भवनों पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि अपने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के साथ समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें। बैठक में पार्कों के संधारण को लेकर चर्चा की तथा पौधा रोपण के विस्तृत प्लान पर चर्चा कर सभी क्षेत्रों में जोन वाइज पौधा रोपण के टारगेट निर्धारित करते हुए शहर में कम से कम 10 लाख पौधों का रोपण करना सुनिश्चित करें। 
वहीं अवैध होर्डिंग पर चर्चा करते हुए होर्डिंग प्रभारी को निर्देश दिए कि सात दिवस के अंदर सभी अवैध होर्डिंग हटा दें अन्यथा सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। साथ ही पानी की टंकियों की सफाई को लेकर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

File Attachments