Back to List

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी को लेकर निगम आयुक्त ने ली बैठक जोनल एवं वार्ड मॉनिटर, को दिए फील्ड में रहने के निर्देश

ग्वालियर – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली।  बैठक में नगर निगम आयुक्त ने वार्ड मॉनिटर एवं जोनल मॉनिटर को फील्ड में रहने के निर्देश दिए । निगमायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहाकि उन्हें निरीक्षण के दौरान गंदगी नहीं मिलनी चाहिए। अगर कहीं गंदगी पाई गई तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने निर्देश दिए हैं की सभी वार्ड मॉनिटर और सभी जोनल ऑफिसर सुबह 7 बजे से फील्ड में निकले और अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करें। जहां गंदगी मिले उसे तत्काल साफ करवाए । इसके साथ ही आमजनों को भी समझाइश दे की वहां भी स्वच्छता में सहयोग करें । आमजनों की स्वच्छता से जुड़ी जो भी शिकायत हो उसे तत्काल हल करें । अगर सफाई कर्मचारियों को कोई समस्या हो तो उनकी समस्या का भी निराकरण कराया जाए , जिससे स्वच्छता का कार्य तेज गति के साथ चल सके। नगर निगम आयुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें औचक निरीक्षण के दौरान कहीं कोई गंदगी अथवा समस्या नहीं मिलनी चाहिए।  समस्या अथवा गंदगी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर आयुक्त श्री मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

File Attachments