Back to List

ट्रेड लाइसेंस की जांच के लिए शोरूम एवं दुकानों पर की कार्यवाही

ग्वालियर – नगर निगम सीमांतर्गत सभी व्यापारी नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस ले और अपना व्यापार सुगमता से करें। इसके लिए नगर निगम द्वारा सभी को ट्रेड लाइसेंस प्रदान किया जा रहे हैं।
नोडल अधिकारी राजस्व श्री केशव चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री सुनील सिंह चौहान के निर्देशन में क्षेत्रीय राजस्व टीसी के साथ रेलवे स्टेशन से गोले का मंदिर होते हुए धर्मवीर पेट्रोल पंप ,पिंटू पार्क तिराहा तक पेट्रोल पंप, मार्बल शोरूम एवं विभिन्न संस्थानों को ट्रेड लाइसेन्स बनवाने के लिए दस्तावेज तीन दिवस में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही गत दिवस ट्रेड लायसेंस बनवाने के लिए जिन व्यापारियों को नोटिस दिया था उनमें से मान शोरूम डीडी मॉल, डीबी मॉल तथा वैश्य एंड मुखर्जी पेट्रोल पंप पड़ाव द्वारा आवेदन एवं दस्तावेज जमा कराये गए।

File Attachments