Back to List

जनकल्याणकारी पेंशनधारी कराएं आधार की ई-केवाईसी

ग्वालियर – मध्य प्रदेश शासन की समस्त जन कल्याणकारी पेंशनधारी का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत हितग्राहियों की समग्र पोर्टल पर आधार ईकेवाईसी कराना अनिवार्य होगा।
नोडल अधिकारी जनकल्याण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जन कल्याणकारी योजनाओं में आधार आधारित भुगतान के लिए शासन द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसमें विशेष रूप से ऐसे व्यक्ति जिन्हें 600 रूपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्ध, कल्याणी, निशक्त, परित्यक्ता एवं सहरिया आदिवासी श्रेणी को मिलने वाली आहार अनुदान योजना अंतर्गत 1000 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होती है, यदि आपके द्वारा ई केवायसी नहीं किया गया है। तो शीघ्र ही नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन एवं नगर निगम ग्वालियर के कार्यालय में पहुंचकर करा सकते हैं। जिससे कि प्रतिमाह प्राप्त पेंशन का नियमित रूप से भुगतान जारी रहे।