Back to List

निगमायुक्त सिंह ने दो पहिया वाहन से किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण दो पहिया वाहन पर बैठकर किया। साथ ही निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी प्रतिदिन दो पहिया वाहन से क्षेत्र का भ्रमण कर समस्याओं का निराकरण करायें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री एपी एस भदौरिया, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा एवं कार्यपालन यंत्री श्री श्रीकांत कांटे, सहायक सिटी प्लानर श्री प्रदीप जादौन, सीसीओ श्री सुशील कटारे, सुरेश अहिरवार, सहायक यंत्री श्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, श्री राकेश कश्यप, क्षेत्राधिकारी श्री विपिन दुबे सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इसके लिए उन्होंने दो पहिया वाहन पर बैठ कर विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि शहर में मुख्य मार्गों पर ऊंचे नीचे चैम्बर, सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं जिससे यातायात यातायात सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने उक्त समस्याओं का निराकरण तीन दिवस में कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने लेफ्ट टर्न फ्री रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही सीवर समस्या का शीघ्र निराकरण हो इसके भी निर्देश संबंधित को दिए।  इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन दो पहिया वाहन से क्षेत्र में भ्रमण कर विभिन्न समस्याओं का निराकरण करायें। 
निगमायुक्त श्री सिंह ने मोती महल, नदीगेट, शिंदे की छावनी, फूलबाग, सेवा नगर, किलागेट, 6 नम्बर चौराहा, बारादरी, मुरार आदि स्थानों का निरीक्षण दो पहिया वाहन पर बैठकर किया तथा निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां मिली उनका निराकरण शीघ्र कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

File Attachments