Back to List

सुरक्षित एवं सुविधापूर्ण यातायात प्रबंधन के लिए नगर निगम की टीम ने किया निरीक्षण

ग्वालियर। नगर में सुरक्षित एवं सुविधापूर्ण यातायात प्रबंधन हेतु आयुक्त, नगर निगम, ग्वालियर श्री हर्ष सिंह द्वारा दिये निर्देषानुसार ट्रैफिक सेल टीम नगर निगम द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
सहायक सिटी प्लानर एवं नोडल अधिकारी ट्रैफिक सेल श्री प्रदीप जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर आयुक्त श्री मुनीष सिकरवार , सहायक यंत्री श्री महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, श्री अमित गुप्ता, सब इंजीनियर सुश्री तनुजा वर्मा द्वारा नगर निगम ग्वालियर सीमा अंतर्गत वीरांगना झलकारी बाई चौराहा से आकाषवाणी चौराहा होकर सूर्य नमस्कार तिराहा होते हुए रेसकोर्स रोड़ तक मुख्यमार्ग पर स्थित डिवाईडर के दोनों ओर से गुजरने वाले वाहनों की सुविधा एवं वाहनों तथा डिवाईडरों की सुरक्षा हेतु रिफ्लेक्टिव डेलीनेटर व रिफ्लेक्टर को स्थापित किया गया है। इसी तरह नगर के प्रमुख रेल्वे स्टेषन से बस स्टेण्ड तिराहा होते हुए गोले के मंदिर तक रेसकोर्स रोड़ मध्य स्थित डिवाईडर पर रिफ्लेक्टिव डेलीनेटर एवं रिफ्लेक्टिव टेप व रिफ्लेक्टर लगाये गये है। नवीन हाईकोर्ट भवन के प्रांगण सामने स्थित रोड़ के मध्य डिवाईडर पर भी रिफ्लेक्टिव डेलीनेटर एवं रिफ्लेक्टिव टेप व रिफ्लेक्टर लगाकर यातायात हेतु सुरक्षात्मक उपाय किये गये है। 
नगर के प्रमुख चौराहों व तिराहों जैसे- गोविंदपुरी चौराहा, नवीन हाईकोर्ट तिराहा, गांधी रोड़ से युनिवर्सिटी तिराहा, पड़ाव चौराहा व फूलबाग चौराहा स्थित सिगनल व्यवस्था संचालन के दौरान वाहनों के रूकने पर बांया मोड़ का ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालन हेतु स्प्रिंग पोस्ट लाईने स्थापित की गई है। 
ट्रैफिक सेल टीम द्वारा रेल्वे स्टेषन से गोले का मंदिर, 7 नम्बर चौराहा, बारादरी चौराहा, थाटीपुर चौराहा, विष्वविद्यालय मोड तिराहा, आकाषवाणी चौराहा, तानसेन रेसीडेंसी तिराहा, राजा मानसिंह चौराहा, राजमाता तिराहा, नवीन हाईकोर्ट तिराहा, चेतकपुरी चौराहा, अचलेष्वर चौराहा, नाका चन्द्रवदनी चौराहा, कस्तूरवा चौराहा, राक्सी पुल चौराहा,  लक्कड़ खाना तिराहा, हनुमान चौराहा, सराफा, गोरखी तिराहा आदि प्रमुख चौराहों एवं तिराहों के भ्रमण के आधार पर व्यस्त चौराहों एवं तिराहों पर किनारे पर वाहनों के रूकने से यातायात बांधित न हो को ध्यान में रखकर स्प्रिंग पोस्ट की लाईने एवं मोड़ किनारे पर ‘‘सावधान-किनारे मोड़ पर बांया हाथ यातायात में अवरोध न बनें, रू. 1000/- जुर्माना’’ आषय की जानकारी लिपिबद्ध कर सूचना पटल स्थापित किये जाने का कार्य गतिषील है। इससे यातायात में होने वाले विलंब, ईंधन अपव्यय व अधिक मात्रा में कार्बन उत्र्सजन होने से पर्यावरण को होने वाली हानि से बचाया जा सकेगा।
आयुक्त, नगर निगम, ग्वालियर द्वारा पी.पी.पी. पैटर्न पर नगर के कुछ मार्ग पर रोड़ सज्जा का कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा है। 
नगर के ऐसे स्थानों पर जहाॅ वाहनों से दुर्घटना हुई है या होने की संभावना है ट्रैफिक सेल टीम की रिपोर्ट के आधार पर तकनीकी रूप से उपयुक्त गति अवरोधक निर्माण कराने का कार्य भी किया जा रहा है।
नगर के प्रमुख मार्गों पर वाहन खड़े न करने की हिदायत देने के उपरांत भी अनावष्यक रूप से वाहन खड़ा कर यातायात में अवरोध उत्पन्न करने वाले वाहनों को उठाकर पुलिस कन्ट्रोल रूम के सहयोग से सुविधा युक्त यातायात व्यवस्था संधारित करने हेतु पुलिस व निगम की क्रेनों द्वारा कार्यवाही करने में गति लाई जा रही है।

File Attachments