Back to List

पार्वती खेल अकादमी ग्वालियर में सर्वश्रेष्ठ: निगमायुक्त श्री सिंह ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित

ग्वालियर – पार्वती खेल अकादमी ग्वालियर के प्रभारी श्री प्रशांत पांडे ने जानकारी दी कि अकादमी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर नगर निगम आयुक्त मुख्य अतिथि श्री हर्ष सिंह ने कहा कि पार्वती खेल अकादमी के खेल परिसर, सुविधाओं और प्रशिक्षकों के आधार पर पार्वती खेल अकादमी ग्वालियर की सर्वश्रेष्ठ अकादमी है।
निगमायुक्त श्री सिंह ने शिविरार्थियों व उनके साथ आए अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अकादमी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में शिविरार्थियों ने बैडमिंटन, कराते एवं स्केटिंग खेल का जिस प्रकार प्रदर्शन किया है, वह अविश्वसनीय है। इतने कम समय में इस प्रकार का प्रदर्शन सभी कोचो के अथक प्रयास को दर्शाता है। निगमायुक्त श्री सिंह ने सभी कोचों की सराहना की और कहा कि जब वह ट्रेनिंग पर थे तो उनको भी कराते सिखाया जाता था, जिसमें काफी एकाग्रता रखनी होती है। और आज इन कराते करते हुए छोटे छोटे बच्चे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
अकादमी प्रभारी श्री प्रशांत पांडे ने बताया कि जब शिविरार्थी खेल का प्रदर्शन कर रहे थे तो अतिथि और अभिभावक मंत्रमुग्ध होकर देख रहे थे। विशिष्ट अतिथि पार्षद कु भावना कनौजिया ने कहा कि खेलो का प्रदर्शन बहुत अच्छा है और सभी बच्चों को अपने अपने खेल का निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए। जिससे बच्चे एक अच्छे स्तर पर जिले का नाम रोशन करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा राजेंद्र बांदिल अध्यक्ष मध्य भारत शिक्षा समिति ग्वालियर ने कहा कि अकादमी का उद्देश्य शहर की खेल प्रतिभायो को निखारना एवं उन्हें एक अच्छा मंच प्रदान करना है। जिसके लिए अकादमी लगातार प्रयास कर रही है एवं नई नई सुबिधाओं को लगातार बढ़ाने का कार्य कर रही है। पार्वती खेल अकादमी के अध्यक्ष डा राजेंद्र सिंह ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन देते हुए बताया कि शिविर में कुल सत्तर शिविरार्थियों ने अपना पंजीयन कराया एवं विभिन्न खेल विधाओ में प्रशिक्षण प्राप्त किया। पार्वती खेल अकादमी सिर्फ बच्चो को खेल प्रशिक्षण ही नहीं बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु भी कार्य कर रही हैं। जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी हो और एक अनुशासित खिलाड़ी व अच्छे नागरिक बने। शिविर में शिविरार्थियों हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिससे बच्चो में प्रतिस्पर्धात्मक भावना बढ़े, वह अच्छा प्रदर्शन करें। सभी शिविरार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल, टी शर्ट का वितरण किया गया एवं सभी कोचांे को भी सम्मानित किया गया। मंच का संचालन श्री प्रशांत पांडे, प्रभारी खेल अकादमी ने किया एवं आभार डा राजेंद्र टेंबे ने किया। समापन समारोह में मुख्य रूप से पार्षद श्रीमती अपर्णा पाटिल, श्री के के कल्याणकर, श्री अजय पाटिल, श्री उमेश गुप्ता, श्री अरुण अग्रवाल, सचिव मध्य भारत शिक्षा समिति, डॉ प्रदीप बाजपेई , श्री नरेश त्यागी व अन्य संस्थाओं से प्राचार्य एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

File Attachments