Back to List

चुनाव का पर्व – देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 ‘‘मेरा वोट मेरा अधिकार, नहीं करूंगा इसको बेकार’’ के साथ निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ग्वालियर – लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। 
      नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में निरंतर चल रहीं स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से आमजन को 7 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।     
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत् मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में वृहद मानव श्रृंखलाओं का आयोजन इस्लामपुरा, रामाजी का पुरा, विनय नगर, आनंद नगर, बहोड़ापुर, पीएचई कॉलोनी, लधेडी, काशीनरेश की गली, रानीपुरा, राजामण्डी, सौड़ाकुआं, नरसिहनंगर, भीकम नगर, दुर्गापुरी, शिवनगर शर्मा फार्म नौमहला वार्ड आफिस, गोसपुरा, जेसी मिल लाईन नं0-1, रसूलाबाद, बिरला नगर, रेशममील, कोटावाला मौहल्ला आदि क्षेत्रों में किया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलवाई गई। महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं आदि द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोकसभा आम निर्वाचन में दिनांक 07 मई 2024 को मतदान करने की अपील की गई। मानव श्रृंखला में परियोजना अधिकारी शहरी-01 श्री मनोज कुमार गुप्ता, पर्यवेक्षक श्रीमती उषा पाण्डेय, पर्यवेक्षक श्रीमती दिव्या चतुर्वेदी, पर्यवेक्षक श्रीमती सोनिया शाक्य, पर्यवेक्षक श्रीमती साधना शर्मा, पर्यवेक्षक श्रीमती सविता अहिरवार, कार्यकताऐं, सहायिकाऐं, महिलाओं, बालिकाओ आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
नोडल अधिकारी जनकल्याण नगर निगम श्रीमती पूर्वी अग्रवाल के निर्देशन में न्यू अशोक नगर गली नम्बर 2 में चुनाव का पर्व देश का गर्व मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत स्कूल के प्राचार्य एवं महिलाओं ने मतदान करने की शपथ ली तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। 
शासकीय प्राथमिक विद्यालय नयापुरा तारागंज मतदान केंद्र 22 एवं 23 के मतदाताओं के साथ  मतदाता  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर कहा कि जो बांटे दारू, साडी, नोट उनको कभी न देंगे वोट, सबका यह अरमान करना सब मतदान, लोकतंत्र की विनती है वोट हमारा कीमती है, मेरा वोट मेरा अधिकार नहीं करूंगा इसको बेकार आदि नारे के साथ सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय 21 शिवाजी नगर एवं बाल सदन स्कूल हेम सिंह की परेड ग्वालियर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एनयूएलएम के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। 

File Attachments