Back to List

चुनाव का पर्व – देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्व करें:अपर आयुक्त श्री श्रीवास्तव

ग्वालियर – लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों पर निगम की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में अपर आयुक्त श्री आर. के. श्रीवास्तव ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
बाल भवन स्थित टीएलसी कक्ष में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में विभिन्न मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं के संबंध मंे बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों पर आने वाले मतदान दल, मतदाताओं हेतु पानी की व्यवस्था, आदर्श, पिंक, विकलांग बूथों पर भी समस्त व्यवस्था, नगरीय क्षेत्र के समस्त मतदान दलों को समय पूर्व भोजन व्यवस्था प्रदाय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही मतदान केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था के संबंध में भी निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान पूर्व सफाई व्यवस्था एवं समस्त मतदान केन्द्रों पर टेंट, बिस्तर, कुर्सी, टेबल जिससे आने वाले मतदाताओं को गर्मी से निजात मिल सके व बैठक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।