Back to List

अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं करने पर 5 मैरिज गार्डन, 2 कोचिंग शील्ड

ग्वालियर – ग्वालियर शहर के समस्त ऐसे व्यवसायी, भवन स्वामी, होटल, मैरिज गार्डन, विस्फोटक, बहुमंजिला इमारतें आदि की अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण न होने पर नगर निगम द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। आज रविवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पांच मैरिज गार्डन एवं दो कोचिंग संस्थानों को शील्ड करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि व्यवस्थाएं पूर्ण नहीं की गई तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
    अधीक्षण यंत्री डॉ अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशन में अपर आयुक्त श्री मुनीष सिंह सिकरवार के नेतृत्व में आज दिनांक:- 21-04-2024 को नगर निगम के दल द्वारा अधीक्षण यंत्री डॉ.अतिबल सिंह यादव  के निर्देशन मे दोपहर बाद संस्कृति गार्डन, चंद्रशेखर गार्डन, भगत सिंह गार्डन, मधुर मिलन गार्डन, ग्रैंड पार्क गार्डन सहित दो कोचिंग संस्थान रिजोनेंस कोचिंग सिटी सेंटर एवं ज्ञानदा अकैडमी अन्य मैरिज गार्डनो मे फ़ायर ब्रिग्रेड विभाग के अधिकारियो के द्वारा फ़ायर सेफ़्टी सिस्टम को चैक किए गए। उक्त कार्यवाही मे मदाखलत एवं नोडल अधिकारी फायर श्री केशव सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, मदाखलत निरीक्षक, फ़ायर ब्रिग्रेड विभाग के सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी एव पुलिस दल (पूर्व) सहयोगी दल के रुप मे मौजूद रहा।

File Attachments