Back to List

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने 50 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों की किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

ग्वालियर- प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के वार्ड 11 एवं 8 में किए जा रहे 50 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनीता रत्नाकर सहित सर्वश्री अशोक शर्मा, योगेन्द्र तोमर, ब्रजमोहन शर्मा, पूर्व पार्षद श्री प्रदीप रत्नाकर, दारा सिंह सेंगर, महेश गौतम एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 
भूमि पूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र में विकास की धारा बह रही है, प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। जिससे आमजन को उनका लाभ आसानी से मिल सके। उपनगर ग्वालियर में स्वास्थ्य, शिक्षा, एलिवेटेड रोड, अंतर्राज्यीय बस स्टेंड आदि क्षेत्र में अतुलनीय कार्य हुआ है। इसके साथ ही वार्डों की जरूरत के हिसाब से प्राथमिकता के साथ विकास कार्यों को किया जा रहा है। 
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सिविल हॉस्पिटल के बगल से चीर घर से दिनेश शुक्ला के मकान तक सीसी रोड, चार शहर का नाका से पुरानी पुलिस चौकी तक सीसी रोड, हजीरा मछली मंडी पर सूरज सक्सेना के घर के बगल से नाला मरम्मत कार्य, चार शहर का नाका पर सार्वजनिक प्याऊ एवं वाटर कूलर का लोकार्पण, चार शहर का नाका मुक्तिधाम पर प्याऊ एवं वाटर कूलर का लोकार्पण एवं  एवं 3 हाइस्ट आदि 50 लाख रूपये की लागत से किए जा रहे विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। 

File Attachments