Back to List

उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह एवं सभापति श्री तोमर ने परमार्थ आश्रम में किया वृक्षारोपण

ग्वालियर –  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गिरवाई स्थित परमार्थ आश्रम में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, निगम के सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, पूर्व सांसद श्री विवेक शेजवलकर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, श्री राजीव केलकर, पार्षद संजीव पोतनीश, श्री सोनू त्रिपाठी, श्री अजय तिवारी, श्री सोनू कुशवाह, श्री रवि तोमर, श्री बृजेश श्रीवास के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वृक्षा रोपण के अवसर पर प्रदेश सरकार के उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड मॉ के नाम अंतर्गत पूरे प्रदेश इस अभियान के दौरान लाखों वृक्षों का पौध रोपण किया गया है। इस अभियान से जुडकर हम अपने शहर को हरा भरा तो बनायेंगे ही साथ ही प्रदूषण मुक्त शहर भी बना सकेगें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पांच-पांच पेड अपने जीवन काल में लगाना चाहिए और लगाने के साथ ही उनकी देखभाल भी करना चाहिए। साथ ही कहा कि आदिकाल से ही वृक्षों की पूजा करते आ रहे हैं, वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। 
सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर नगर निगम द्वारा शहर के पार्कों एवं डिवाइडरों पर बडी संख्या में पौधा रोपण किया जा रहा है। साथ ही पेडों को बचाने के लिए जहां ट्री गार्ड की आवश्यकता होती है वहां ट्री गार्ड भी लगाए जा रहे हैं। 

सभापति श्री तोमर ने आम को पानी की टंकी के पास किया पौधारोपण 

सभापति श्री मनोज तोमर एवं क्षेत्र के नागरिकों द्वारा आमखो पाने की टंकी के पास पौधारोपण कर आम नागरिकों को अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण करने का संदेश दिया गया।

File Attachments