Back to List

शहर की मुख्य सड़कों से हटाया अस्थाई अतिक्रमण

ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान एवं डॉ अनुज शर्मा  ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार  शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज नवीन जिला न्यायालय भवन, कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास सिरोल रोड ग्वालियर पर मुख्य मार्ग पर खडे यातायात मे बाधक हाथ ठेलों लगे छ्प्परो, बान्स की टटिया एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही सामान इत्यादि जप्त कर मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड डी.बी.सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया ।
इसके साथ ही नेहरू पेट्रोलपंप से गोलपहड़िया तक यातायात मे बाधक हाथ ठेलो एवं सडक पर रखे सामान एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया एवं सामान जप्त कर , मदाखलत ऑफिस पहुंचाए गया सम्बन्धित को इसके साथ हिदायत दी कि भविष्य मे उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार का हाथ ठेले एव सामान ना रखे।

साथ ही इंदरगंज चौराहा, दाल वाजार रोड, लोहिया बाजार रोड, पुराना हाईकोर्ट रोड सहित विभिन्न स्थानो एव मुख्य मार्ग पर खडे यातायात मे बाधक हाथ ठेलो, सडक पर खड़े यातायात मे बाधक दौ पहिया एव चार पहिया वाहन एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की गई। साथ ही सम्बन्धितो को भविष्य मे उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार का हाथ ठेला/सामान/दौ पहिया/चार पहिया वाहनो/अस्थाई अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी गई ।

File Attachments