मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर के विभिन्न जगहों पर किया फॉगिंग
ग्वालियर – संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसके तहत आज शनिवार को विभिन्न वार्डों केवसाठ ही डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग कराई गई।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत आज शनिवार को वार्ड क्रमांक 5, 10, 15,14,17,33,25,27,23,30,59,43,41,50,51,55,65 एवं 66 में फॉगिंग कराई गई।
इसके साथ ही डेंगू प्रभावित क्षेत्र रामपुरी मोहल्ला, विनय नगर सेक्टर 2, 24 बीघा कॉलोनी, बलवंत नगर, गोविंदपुरी, बैंकर्स कॉलोनी, शिवाजी नगर, अंबेडकर नगर, रविदास नगर, चेतकपुरी, राजा की मंडी, जवाहर कॉलोनी कंपू, गोलंदाज मोहल्ला ,सूर्य विहार कॉलोनी, न्यू संजयनगर सहित अन्य कई क्षेत्रों में फॉगिंग कराई गई।
साथ ही एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें शहर के किसी भी व्यक्ति को मच्छर या कीट इत्यादि की समस्या है तो वह कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 7974195434 पर समस्या दर्ज करा सकते हैं।