Back to List

वार्ड 61 में बने तीन स्विमिंग पूलों का किया निरीक्षण, शासन के मानक अनुरूप संचालन करने के दिये निर्देश

ग्वालियर– नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार गत दिवस नगर निगम सीमांतर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय तरणतालों (स्विमिंग पूल) का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु पांच सदस्यीय समिति गठित की गई थी। उक्त समिति ने शहर के विभिन्न स्विमिंग पूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्य सचिव मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. वैभव श्रीवास्तव, सहा. खेल अधिकारी श्री अयोध्या शरण शर्मा  एवं संबंधित क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।   
सहायक खेल अधिकारी एवं समिति सदस्य श्री अयोध्या शरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम सीमांतर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय तरणतालों (स्विमिंग पूल) का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें वार्ड 61 खुरेरी स्थित ठाकुर रिसोर्ट स्विमिंग पूल, बंसी स्विमिंग पूल एवं भारत स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त स्विमिंग पोलों पर फिल्टर प्लांट चालू अवस्था में न मिलाना, पूल में गंदा पानी मिलाना, संकेतक का नहीं लगे होना तथा ट्रेंड स्टाफ न होने पर संबंधित पूलों को नोटिस जारी कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

File Attachments