निगमायुक्त की सख्ती के बाद गारंटी अवधि की सड़कों पर ठेकेदार ने की पेंच रिपेयरिंग अन्य सड़कों पर निगम अमले द्वारा पेंच रिपेयरिंग का कार्य जारी
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने आम नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए शहर की सड़कों के गड्ढों को दुरुस्त करने के लिए गारंटी अवधि की सड़कों पर ठेकेदार द्वारा ही पेंच रिपेयरिंग का कार्य कराने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज रविवार को वार्ड क्रमांक 32 के अंतर्गत रवि नगर एवं खेड़ापति कॉलोनी, नौगजा रोड एवं वार्ड 31 में न्यू सकेत नगर कॉलोनी की गारंटी अवधि की सड़कों का पेच रिपेयर कार्य ठेकेदार नरेंद्र चौहान द्वारा किया गया।
कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के नागरिकों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसमें गारंटी अवधि की सड़कों पर ठेकेदार के द्वारा एवं अन्य सड़कों पर निगम द्वारा पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।
श्री जादौन ने बताया कि निगम के अमले द्वारा फूलबाग , लक्कड़ खाना पुल, इंग्ले की गोट, सती विहार मछली मंडी, जमांहर गांव, दर्पण कॉलोनी आठ दुकान रोड के पास, ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 1, राज एनक्लेव एमिटी यूनिवर्सिटी के पीछे ,आदर्श नगर पिंटू पार्क, नारायण विहार गल्ला मंडी के सामने, हरी खेड़ा ,काजल टॉकीज के पास, बदनापुरा मोती झील, फालका बाजार, दुष्यंत नगर ,नाका चंद्रवड़नी ,बडागांव पुलिस चौकी के पास, पाटणकर बाजार से ऊंट पुल गिरिराज जी का मंदिर , खेरियामोदी गांव, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास डीडी नगर, डीआरपी लाइन, सत्यनारायण की टेकरी ,मेवाती मोहल्ला, लक्ष्मण तलैया एवं हनुमान घाटी सहित अन्य कई क्षेत्रों में पेंच रिपेयरिंग का कार्य कराया गया।