मुख्य सड़कों से हटाया यातायात में बाधक अतिक्रमण
ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत महाराज बाड़े से हनुमान चौराहा, लक्ष्मीगंज चौराहा, गोल पहड़िया, नई सड़क, फालका बाजार, ऊंट पुल, हुजरात पुल, नया बाजार, केआरजी कॉलेज, गुड़ा गुड्डी का नाका, बेटी बचाओ चौराहा, सिकंदर कंपू, रोक्सी पुल, माधोगंज चौराहा तक झंडी बैनर कट आऊट निकाले गए। कार्यवाही के दौरान निरीक्षक श्री सुघर सिंह सिसोदिया सहित मदाखलत अमला मौजूद रहा।
इसके साथ ही पिन्टो पार्क पुलिस चौकी से पिन्टो पार्क पानी की टन्की तक मुख्य मार्गों के दोनो ओर खडे यातायात में बाधक हाथ ठेलों, गुमटियों एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने सम्बन्धी अनाउंसमेन्ट मदाखलत वाहन द्वारा करवाया गया।