Back to List

उपायुक्त श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ किया श्रमदान

ग्वालियर। नगर निगम उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता ने जेएएच स्थित स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में आए खिलाड़ियों के साथ श्रमदान कर सफाई की । इसके बाद सभी खिलाड़ियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई।
स्पोर्ट्स सेंटर जेएएच में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल शिविर में उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनुज शर्मा पहुंचे । वहां पर पहले खिलाड़ियों के साथ श्रमदान कर उन्हें स्वच्छता का महत्व बताया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नियमों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी सहायक नोडल खेल अधिकारी सुश्री विजेता सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

File Attachments