Back to List

स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत ग्वालियर बनेगा कचरा मुक्त शहर निगम आयुक्त श्री वैष्णव ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

ग्वालियर  – शहर को कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत नवीन वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, सेनेटरी लैंडफिल साइट, कचरा ट्रांसफर स्टेशन एवं सीएचडी बेस्ट प्लांट तथा कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट बनाए जाएंगे। जिसको लेकर आज निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव ने संबंधित अधिकारियों एवं कंसलटेंट एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।          
बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बैठक में निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव ने निर्देश दिए कि शहर में उत्सर्जित हो रहे कचरे के शत प्रतिशत निस्तारण के लिए स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत विभिन्न प्लांट बनाने की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाए, जिससे शहर के नागरिकों को कचरा मुक्त ग्वालियर की सुविधा मिल सके।
बैठक में निगम आयुक्त श्री वैष्णव ने कहा कि 300 टी पी डी क्षमता के कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट , 10 मेगावाट क्षमता के नवीन वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, 300 टी पी डी क्षमता के मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, नवीन सेनेटरी लैंडफिल साइट एवं 262 टी पी डी क्षमता के 3 नवीन कचरा ट्रांसफर स्टेशन की डीपीआर तत्काल बनाकर राज्य शासन को भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 100 टी पी डी का सीएनडी बेस्ट प्लांट लगाए जाने के टेंडर तत्काल जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, सहायक यंत्री श्री महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, श्री राकेश कश्यप, नोडल अधिकारी कार्यशाला श्री पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉक्टर अनुज शर्मा, मार्स प्लानिंग के श्री राजवीर सिंह, सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट डब्लूएमसी इंडिया दिल्ली के श्री शाहिद खान आदि उपस्थित रहे।

File Attachments