Back to List

गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना

ग्वालियर – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं आदतन कचरा फैलाने व डस्टबिन का उपयोग न करने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। 
         मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान के निर्देशन में सडक पर गंदगी फैलाने  पर किड्स डेंटल केयर से 2000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में कभी भी आपके प्रतिष्ठान के सामने कचरा पाया जाता है तो दो गुना जुर्माना वसूला जाएगा। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौरव सेन, जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे। 
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में खुले में मांस मछली का विक्रय करने एवं गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसमें वार्ड क्रमांक 34 में मीट मांस की 05 दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा 01 दुकान का 500 रूपये का जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान  सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह, जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे। 
    ग्रामीण विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी श्री विवेक त्यागी के निर्देशन में गंदगी  करने वालों एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों 2700 रूपये का जुर्माना किया गया। 

File Attachments