Back to List

आमजनों को मिले सुगम यातायात इसके लिए निगम ने विगत दो माह में प्रमुख 75 मार्गों पर कराया पेच रिपेयरिंग का कार्य

ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर शहर की विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत जिसके तहत विगत दो माह में 154 ड्रम कोल्ड इमरशन (डाम्बर) एवं 876 डम्फर मुरम से शहर के लगभग 75 विभिन्न प्रमुख मार्गों एवं कॉलोनी, मोहल्लों के आंतरिक मार्गों पर पेच रिपेयरिंग कराई गई। जिससे नागरिकों को बारिश को दौरान परेशानी का सामना न करना पडे तथा सुगमता से वह आवागमन कर सकें।
कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर की सडकों को दुरूस्त एवं सुविधा जनक व सुगम बनाने के लिए निरंतर पेच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जुलाई माह में 22 ड्रम कोल्ड इमरशन (डाम्बर) एवं 258 डम्फर मुरम तथा अगस्त माह में 132 ड्रम कोल्ड इमरशन (डाम्बर) एवं 618 डम्फर मुरम डालकर सडकों को सुगम बनाया गया।
कार्यपालन यंत्री श्री जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नागरिकों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसमें गारंटी अवधि की सड़कों पर ठेकेदार के द्वारा एवं अन्य सड़कों पर निगम द्वारा पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। आज शहर की विभिन्न सडकों पर पेच रिपेयरिंग की गई। जिसमें दिशा मेंस के बगल वाली गली न्यू श्री राम कॉलोनी, नियर आर्मी पब्लिक स्कूल लालटिपारा रोड बैंक कॉलोनी, कैलाश विहार कॉलोनी सिटी सेंटर, पिपरौली गावं हरकंट का पुरा, माडरे की माता से कस्तुरबा गोलम्बर दोनो तरफ, केआरजी कॉलेज से एसएस काचौरी होते हुए नया बाजार रोड, छप्पर वाले पुल से ऊंट पुल तक दोनो तरफ, मोती झील रेलवे फाटक के पास, कंसाना कोठी के पास दीनदयाल नगर सहित विभिन्न जगहों पर पेच रिपेयरिंग कर यातायात को सुगम बनाया गया।  

File Attachments